पलामू में पेड़ से टकराई कार, इंजीनियर की मौत

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दातानगर में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार एक इंजीनियर की मौत हो गयी।

इंजीनियर अपने सीआईएसएफ जवान दोस्त को लेने जपला रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे।

इंजीनियर की पहचान उंटारी रोड थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव निवासी चंद्रशेखर मेहता (26) के रूप में हुई है।

सोमवार की अहले सुबह चंद्रशेखर मेहता जपला रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। नवगढ़ का ही रहने वाला चंद्रशेखर का एक दोस्त दिल्ली में सीआईएसएफ में जॉब करता है।

दिल्ली से आने वाली ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस से वह अपने घर आ रहा था। जपला स्टेशन पर ट्रेन के आने का समय सुबह 3.40 बजे है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोस्त को लेने चंद्रशेखर सुबह सुबह गांव से जपला रेलवे स्टेशन अपनी कार से जा रहे थे।

इसी दौरान जपला-हैदरनगर मुख्य पथ पर दाता नगर के पास कार की जोरदार टक्कर सड़क किनारे पेड़ से हो गई , जिससे चन्द्रशेखर की मौत हो गयी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया है।

Share This Article