मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में सोमवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई।
परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने बताया कि पूरे जिले में 12 हजार सदस्यता करने का निर्णय किया गया है। यह अभियान एक से 15 सितम्बर तक चलेगा।
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों में जाकर अभाविप की कार्यों और लक्ष्य से अवगत कराते कराएंगे।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह विभाग सदस्यता प्रमुख अभय वर्मा ने बताया कि इस सदस्यता अभियान के तहत जिले से 200 कार्यकर्ता लगेंगे। जिले के सभी 22 प्रखंडों में विद्यार्थी परिषद अपना विस्तार करेगा।
मौके पर जिला सदस्यता प्रमुख रामा शंकर पासवान, आनंद पांडेय,गोविंद मेहता, गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार रवि, जिला स्कूल अध्यक्ष नीतीश दुबे, गौरव दूबे, अमित दूबे उपस्थित थे।