मेदिनीनगर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नियमावली से पलामू के लिए हिन्दी और मगही को हटाए जाने पर युवाओं ने बुधवार को पाटन छतरपुर विधानसभा की विधायक पुष्पा देवी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से आनंद कुमार ने कहा कि जिन भाषाओं को नई नियमावली में स्थान दिया गया है, उससे पलामू के लोगों का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं है।
पठन-पाठन से लेकर दैनिक दिनचर्या में भी उन भाषाओं का प्रयोग नहीं किया जाता है।
ऐसी परिस्थिति में यहां के युवाओं पर दूसरी भाषा थोपना सही नहीं है। अपने भविष्य की चिंताओं को लेकर यहां के छात्रों में रोष है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आनन्द कुमार, साकेत कुमार, रंजीत कुमार, रमेश पांडेय, अविनाश हंस, मनीष मेहता, सूरज कुमार आदि छात्र शामिल थे ।