झारखंड : पांच हजार घूस लेते रोज़गार सेवक जगदीप कुजूर गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: सतबरवा प्रखंड थाना क्षेत्र में रेवारातू पंचायत के रोजगार सेवक जगदीप कुजूर को मंगलवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी ने बताया कि लेस्लीगंज निवासी अजमेर आलम (51) ने अपने दिये आवेदन में कहा कि रेवारतु पंचायत में स्थित अपने खेत में सिंचाई कूप निर्माण का कार्य मिला था।

जिसकी प्राक्कलित राशि 3,78,000 है। उक्त राशि में आठ से मज़दूरी का भुगतान 89,000 रुपए का भुगतान हुआ है।

आवेदक के आवेदन पर जांच करने पर सत्य पाया गया। मंगलवार को वादी द्वारा घुस की राशि लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त रोजगार सेवक के खिलाफ प्रखंड क्षेत्र से लगातार अवैध वसूली की शिकायत एसीबी को मिल रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article