मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 6 से 9 में नामांकन के लिए बैठक समाहरणालय के सभागार में की गयी।
बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अनुमोदित सूची को ही जिला चयन समिति द्वारा अनुमोदित किया गया।
जिले में संचालित 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 900 रिक्त स्थानों के विरुद्ध 755 बालिकाओं का नामांकन सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में आठ झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 400 रिक्त स्थानों के विरुद्ध 199 बालिकाओं का नामांकन के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रिक्त पड़े 145 एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में रिक्त 199 सीटों को जल्द भरने की बात कही।
इसके लिए उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं वार्डन को अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही।
उपायुक्त ने प्रतिनिधियों से रिक्त पड़े सीटों को भरने में विशेष ध्यान देने की को कहा ।