मेदिनीनगर: जिला बाल संरक्षण इकाई, एक्शन एंड पलामू एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इसमें नेहरू युवा केंद्र के 37 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने भाग लिया।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि कोविड-19 का प्रभाव से हम सभी कोई अवगत है और हमारा जिला भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा है।
कई ऐसे बच्चे है जिन्होंने अपने माता या पिता या दोनों को खो दिया है। ऐसे बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम से या तो स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिया जा सकता है।
अभी तक स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 78 बच्चों को इसका लाभ दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण में एक्शन एड के जिला समन्वयक उमेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से दोनों योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम का लाभ वैसे बच्चो को दिया जा सकता है, जिन्होंने 11 मार्च 2020 के बाद अपना माता पिता को खो दिया है या मात्र एक जीवित माता या पिता को खो दिया है या विधिक अभिभावक या दतक माता पिता को खो दिया है।
इस योजना के तहत ऐसे बच्चो का उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद और उम्र 23 वर्ष होने तक दस लाख की राशि स्टाइपेंड के रूप में दिया जायेगा।
साथ ही निशुल्क शिक्षा, उच्च शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त ऋण और आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का स्वास्थ बीमा भी दी जायेगी।