पलामू आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय चंदवा का किया औचक निरीक्षण

Digital News
2 Min Read

मेदिनीनगर: आयुक्त जटाशंकर चौधरी लातेहार जिले के प्रखंड कार्यालय चंदवा का औचक निरीक्षण किया।

साथ ही लातेहार परिसदन में उप विकास आयुक्त, कृषि पदाधिकारी आदि के साथ विमर्श कर विकास कार्यो में गति लाने का सख्त निदेश दिया।

उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं योग्य लाभुकों को हर हाल में योजनाओं का लाभ देने का निदेश दिया।

चंदवा प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित योजानाओं तथा अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही सरकार की योजनाओं में तेजी लाने का निदेश दिया।

वहीं कार्यालय एवं अपने कार्य से अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काटते हुए शो-कॉज करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं संबंधित पदाधिकारी को अपने मंत्वय के साथ उपायुक्त के माध्यम से शो-कॉज का जवाब भेजने का निदेश दिया।

आयुक्त ने अंचल अधिकारी को सभी हल्का वॉइज खेसरा पंजी को दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस प्लॉट में कौन सी फसल लगाई जाती है।

खेसरा पंजी दुरुस्त करने में वीएलडब्लू एवं जनसेवक को सहयोग करने का निर्देश दिया।

साथ ही दाखिल खारिज के निरस्त आवेदनों के कारणों का विस्तृत समीक्षा कर अवगत कराने का निदेश दिया।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी ग्राम सेवक, पंचायत सेवक की सूची तैयार कर समीक्षा करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय कार्य करने वाले ग्राम सेवक एवं पंचायत सेवक की सूची वे स्वयं भी देखेंगे।

आयुक्त ने जन सेवक को प्रशिक्षण के दौरान कृषि से संबंधित जो पुस्तकें उपलब्ध कराई गयी थी, उसका अध्ययन करते हैं या नहीं और उसके अनुरूप कृषि कार्य करते हैं कि नहीं, इसका फिजिकल वेरिफिकेशन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

Share This Article