मेदिनीनगर: डीडीसी मेघा भारद्वाज ने मंगलवार को कार्यालय में पांच बीसी सखियों के बीच बायोमीट्रिक मशीन का वितरण किया।
इस दौरान बताया गया कि बायोमीट्रिक मशीन के लिए अबतक कुल 110 बीसी सखियों का पंजीयन हुआ है। उन सभी को प्रशिक्षण के बाद सभी यह उपकरण दिया जायेगा।
डीडीसी ने कहा कि बायोमेट्रिक उपकरण मिल जाने से बीसी सखियों को लेन-देन में काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के तहत कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सखी मंडल की दीदी अब ग्रामीण क्षेत्र के बैंकिग सेवा भी उपलब्ध करा सकेंगी।
उन्होंने कहा कि दीदियों को यह डिवाइस दिये जाने के बाद अब लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिये बैंक जाना नहीं पड़ेगा।
घर के आस पास ही स्वयं सहायता समूहों के इस नये सेवा के जरीये वृद्धावस्था पेंशन,मनरेगा मजदूरी, छात्रवृति,पीएम किसान योजना आदि की राशि निकासी कर सकेंगे।मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत अन्य उपस्थित थे।