पलामू उपायुक्त ने कहा- बेवजह लाभुक को दौड़ाने वाले चिह्नित बैंकरों पर होगी कार्रवाई

Newswrap

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में कृषि, पशुपालन, गव्य विकास, सहकारिता एवं मत्स्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई।

इसमें पीएम किसान और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी, पशुपालन, गव्य विकास एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही। साथ ही इन कार्यों में होने वाली परेशानी का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिले के सभी योग्य कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से जोड़ने की बात कही।

उपायुक्त ने पाया कि पिछले सात दिनों में एसबीआई द्वारा सिर्फ 39 केसीसी का निष्पादन किया गया है। ग्रामीण बैंक की ओर से 170 केसीसी की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं।

इसी तरह पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 24 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। उपायुक्त ने तीनों बैंकों के प्रबंधकों को इस कार्य में तेजी लाने की बात कही।

उन्होंने सभी बैंकों को इंटरनल रिव्यु करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बेवजह केसीसी फॉर्म रिजेक्ट करने, बेवजह लाभुक को दौड़ाने वाले बैंकरों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में डीसी ने कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।