मेदिनीनगर: फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की बात कही गयी।
उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से छूटे हुए महिला मतदाताओं पर फोकस करते हुए उनका नाम विशेष रूप से मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए सहयोग की अपील की।
इसके अलावा उन्होंने नए युवा वोटरों को जागरूक करने में भी सहयोग देने की बात कही।
उपायुक्त ने बताया कि नौ अगस्त से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस दौरान एक जनवरी 2022 तक जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने का कार्य किया जाएगा।