मेदिनीनगर: झालसा के दिशा निर्देश व पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राषटीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले निस्तारण को ले सात पीठो का गठन किया गया था।
इसमे सुलह समझौता के आधार पर मामले का निस्तारण किया गया और एक करोड़ 29 लाख नौ हजार 161 रुपए के मामले सेटल किये गए।
साथ ही दो लाख 47 हजार रुपये विभन्न विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ। लोक अदालत की करवाई भरचुयल व हाइब्रिड दोनो तरह से हुआ।
बिजली विभाग को एक लाख हजार रुपए राजस्व प्राप्त हुआ। वन बिभाग को 64 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उत्पाद विभाग को एक लाख 62 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप कुमार चौबे ने एम ए सीटी के तीन मामले में 12 लाख 50 हजार का पीड़ित परिवार को चेक प्रदान किया।