मेदिनीनगर: नीलांबर पीतांबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर मोड़ के समीप बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने पतंजलि के सेल्समैन को गोली मार दी। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
थाना प्रभारी के अनुसार पतंजलि का सेल्समैन संतोष राम मेदिनीनगर से पांकी जा रहा था। इसी दौरान महावीर मोड़ के पास दो अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी।
गोली उसके कंधे में लगी है। मौके पर पहुंचे पीसीआर के जवानों ने जख्मी संतोष राम को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस को जख्मी संतोष कुमार ने घटना की पूरी जानकारी दी।
शहर थानेदार अरुण कुमार मेहता ने बताया कि यह घटना को आपसी रंजिश के कारण हुई है। घटना को अंजाम देने वालों का नाम सामने आया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।