मेदिनीनगर: रेहला थाना पुलिस ने सोमवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इस संबंध में रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के अनुसार शंखा गाँव के बंछुली में स्थित पप्पू शुक्ला नामक होटल से चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि की गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल सहित तीन मोबाइल बरामद हुआ है।
रेहला थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला, विकास सिंह उर्फ राहुल सिंह, कृष्णा ठाकुर व नंदू राम के नाम शामिल हैं।
ये चारो लोग होटल में बैठकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे थे। इसी बीच पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।