पलामू में पुलिस ने लूटपाट में शामिल चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले के पिपराटांड थाना क्षेत्र के बराज डैम के पास लूट के मामले में मंगलवार को पुलिस ने करवाई कर पांच लुटेरों को पकड़ा है।

उनके पास से लूटी गई बाइक और लूट में इस्तेमाल हथियार और तलवार बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गत 27 अगस्त को बराज डैम के पास मोटरसाइकिल से जा रहे राशन दुकानदार सुल्तान अंसारी से बाइक सहित सहित 2500 नगद की लूटपाट की गई थी।

जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हथियार और तलवार दिखाकर लूट को अंजाम देने के बाद कार्रवाई के लिए टीम बनाई गई।

मामला दर्ज कराने के बाद अनुसंधान के दौरान लूट के मोबाइल का इस्तेमाल होने की जानकारी मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुप्त सूचना एवं टेक्निकल सेल की मदद से सबसे पहले मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा संकट ईश्वर कुमार सिंह (21) को पकड़ा गया। इसकी निशानदेही पर चार और आरोपित पकड़े गए।

इसमें जितेंद्र कुमार सिंह (21), शंभू कुमार सिंह (19), मनजीत कुमार सिंह और धीरू कुमार सिंह (19) के नाम शामिल हैं।

धीरू के पास से हथियार बरामद हुआ है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article