पलामू में नहीं निकलेगा मुहर्रम पर जुलूस: उपायुक्त

Digital News
2 Min Read

मेदिनीनगर: मुहर्रम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

उपायुक्त ने कहा कि 20 अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मुहर्रम का पर्व मनाये जाना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने प्रखंड स्तर पर किए जाने वाले शांति समिति की जानकारी ली एवं सभी बीडीओ व थाना प्रभारी को प्रखंडों में शांति समिति की बैठक करवाने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करें।

उन्होंने सभी थाना प्रभारी को उनके संबंधित क्षेत्र के धार्मिक नेताओं को किसी भी तरह का जुलूस ना निकालने से संबंधित आदेश की प्रति लिखित रूप में देने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर बनाए रखने एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने की बात कही।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही।

उन्होंने जिले वासियों से अपील की कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता हो और वो आपके संज्ञान में आता है तो तुरंत उस पोस्ट को पुलिस से साझा करें।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड या शेयर करता पाया गया तो वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article