मेदिनीनगर: सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह एवं सदर अंचल अधिकारी ने गुरुवार को अघोर आश्रम पश्चिमी सुदना में शहरी आवास योजना अंतर्गत बन रहे टावर के जमीन की अतिक्रमण से संबंधित जांच की।
एसडीओ ने बताया कि अघोर आश्रम के समीप मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा शहरी आवास योजना अंतर्गत अल्प आय समूह के लिए फ्लैट का निर्माण हो रहा है।
इस जमीन पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी। जांच के बाद एसडीओ ने जमीन की नापी का आदेश अंचल अधिकारी को दिया। जमीन की नापी एवं सीमांकन किया जाएगा।
अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण पक्षकार को नोटिस निर्गत कर प्रावधान के अनुसार कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा।
एसडीओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने आमलोगों से भी अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है।