पलामू में वज्रपात से दो की मौत, 7 लोग घायल

Digital News
1 Min Read

मेदिनीनगर: हुसैनाबाद प्रखंड के शिवा बिगहा गांव में वज्रपात से बुधन यादव (55) और शुभम कुमार यादव (17) की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मेदिनीनगर के एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अन्य का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी।

इसी बीच हुसैनाबाद प्रखंड के शिवा बीघा में नौ लोग बारिश के पानी से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे छुप गए।

इस बीच वज्रपात हुआ और दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां एक की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया।

Share This Article