मेदिनीनगर: 11 हजार का विद्युत तार गिरने से शुक्रवार को हुडमुड गांव के नावाडीह टोला के सुनील भुईयां (35) की मौत हो गई।
सुनील भुइयां मजदूरी करता था। उसके तीन पुत्री एवं 1 पुत्र है। उसकी पत्नी अनीता देवी के अनुसार उसका पति सुबह उठकर मुंह हाथ धोने बगल के मलय नहर में गया था।
इसी दौरान 11000 का विद्युत तार गिर जाने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।
जानकारी मिलते ही सतबरवा पुलिसवाला ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया ।