मेदिनीनगर: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कुंड मुहल्ला में स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में रविवार को काम करने के दौरान एक मजदूर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा निवासी रवि कुमार (30) को इलाज के लिए उसे मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बाद मृतक के परिजनों जमकर हंगामा किया।
शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे। बातचीत कर हंगामा को शांत कराया।
थाना प्रभारी ने आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले सहयोगी मजदूर मिथिलेश यादव का बयान लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा की मौत किस कारण से हुई है।