मेदिनीनगर: जिले में खाद की जमाखोरी एवं कालाबाजारी को रोकने को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर है।
इसी कड़ी में गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनपी गुप्ता ने छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के 50 से अधिक खाद विक्रेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में जिले में खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी, नकली खाद तथा मुनाफाखोरी को रोकने को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति थोक विक्रेताओं के द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण खाद की किल्लत हो रही है।
बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि थोक आपूर्तिकर्ता के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक 280 रुपये प्रति बोरा खाद दिया जा रहा है, जो कि नियमतः गलत है।
उन्होंने बताया कि ऐसे थोक आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन सघन कार्रवाई करेगा।
साथ ही बताया कि किसानों से उन्हें बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही है कि थोक विक्रेता द्वारा खाद की बोरी के साथ कीटनाशक लेने के लिए उन्हें बाध्य किया जा रहा है, जो कि गलत है।
उन्होंने बैठक में मौजूद खाद विक्रेताओं से इसे गंभीरता से लेने की बात कही।
अनुमंडल क्षेत्र में खाद की जमाखोरी, कालाबाजारी, नकली खाद तथा मुनाफाखोरी को रोकने को लेकर छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी ने एक धावा दल का गठन कर दिया है।