Jharkhand men’s team defeated West Bengal: असम के गुवाहाटी में 24 से 31 जुलाई तक आयोजित द्वितीय हॉकी इंडिया सब जूनियर ईस्ट जॉन हॉकी चैंपियनशिप (Hockey India Sub Junior East Zone Hockey Championship) में अपने तीसरे मैच में झारखंड पुरुष टीम ने पश्चिम बंगाल के ऊपर 9-0 से जीत हासिल की।
झारखंड टीम के सिमोन डोडराय को उसके शानदार प्रदर्शन पर शनिवार के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
झारखंड टीम की लगातार जीत पर हॉकी (Hockey ) झारखंड और खेल विभाग के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई तथा अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।
हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने यह जानकारी दी।