झारखंड : अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग छात्रा के किया मुंह काला, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गुलामबारी मियां का घर स्कूल और छात्रा के घर के बीच में है, उसने मौका पाकर छात्रा को जबरन घर बुलाया और घटना को अंजाम दिया

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: जिले में प्रतापपुर में एक अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म (Rape) किया है। दुष्कर्म का आरोप 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति पर लगा है।

जबकि पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है। पीड़िता ने उसपर आरोप लगाया कि आरोपी ने घर बुलाकर उसके साथ मुंह काला किया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया है।

स्कूल से लौटने के क्रम में नाबालिग के साथ किया कुकर्म

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर में जब वह स्कूल से लौट रही थी उसी समय नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़िता के अनुसार स्कूल से लंच करने के लिए वह घर आ रही थी। आरोपी गुलामबारी मियां का घर स्कूल और छात्रा के घर के बीच में है। उसने मौका पाकर छात्रा को जबरन घर बुलाया और घटना को अंजाम दिया।

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस इंस्पेक्टर लव कुमार (Police Inspector Luv Kumar) ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में आरोपी गुलामबारी मियां के खिलाफ POCSO Act के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उसे चतरा जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की जानीकारी पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को दी। तब प्रतापपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। प्रतापपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में चतरा जेल भेज दिया।

Share This Article