6 दिनों की ED रिमांड पर भेजे गए मंत्री आलमगीर आलम, स्पेशल कोर्ट ने…

Digital Desk

Alamgir Alam on ED Remand : गुरुवार को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) प्रवर्तन निदेशालाय (ED) ने PMLA के स्पेशल कोर्ट में पेश किया।

ED ने अदालत को बताया है कि Raid में जो भी कैश (Cash) मिला है, वो सब आलमगीर आलम का है।

ED ने अदालत को बताया है कि जो कैश मंत्री के पीएस संजीव लाल (Sanjeev Laal) के नौकर के घर मिले हैं, वो सब आलमगीर आलम के ही हैं।

ईडी ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर भेजे जाने की गुहार अदालत से लगाई। अदालत ने आलम को छह दिनों की रिमांड पर भेजे जाने का आदेश दिया।