लोहरदगा: राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव एवं राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु ने लोहरदगा जिला का दौरा किया।
वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सोना सोबरन धोती -साड़ी विरतण कार्यक्रम का आयोजन भंडरा एवं किस्को में किया गया।
लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सह विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा झारखंड गठबन्ध की सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना चलाई है जिसका उद्देश्य वैसे गरीब तबके के लोगो का तन ढकना है जो गरीब असहाय हैं।
सरकार यह योजना पहले भी संचालित की थी बीच मे भाजपा की सरकार आई फिर यह योजना बंद हो गई परन्तु झारखण्ड में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई यह योजना पुनः चालू किया।
जब गांव गांव घूमते थे कई लोगो ने राशन कार्ड,विधवा पेंशन,दिव्यंग पेंशन,वृद्धा पेंशन के लिए आते थे परंतु आज 15000 लोगो को राशन कार्ड दिया बाकी सभी व्यक्ति को 2 वर्ष के अंदर पेंशन योजना का लाभ देने का लक्ष्य को पूरा करंगे।
साथ ही कहा 54 करोड़ की लागत से नंदनी नहर का जिणोदा्र करेंगे ताकि कैरो प्रखंड के किसान हरियाणा जैसे खेती कर सकेंगे पूरा क्षेत्र हरा भरा होगा किसान का आमदनी बढ़ेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा झारखण्ड सरकार जिस प्रकार झारखण्ड में विकास की कार्य कर रही है जिसे देख दूसरी पार्टी ने सिर्फ बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
गठबंधन की सरकार अपनी वादा को पूरा कर रही है अगर नही करती है तो अगला चुनाव में जनता इसका जबाब देगी जिस प्रकार पिछले चुनाव में भाजपा को हरा कर दिया।
हेमंत की सरकार हर सम्भव बेहतर कार्य कर रही है यही सरकार झारखण्ड का विकास करसकती है जनता मौका दे।
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा झारखंड सरकार की सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत कैरो प्रखंड में 15800 धोती साड़ी वितरण करना है।
वंही पंचायत चुनाव नजदीक है जिसके कार्यो में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगो का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बीएलओ घर घर जाकर आवेदन भर रहें हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास , दिव्यंग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि का सुकृति पत्र वितरण किया गया।मौके पर अधिकारी और कांग्रेसी मौजूद थे।