Wakf Board Act in Jharkhand: स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को फूकबंदी वक्फ बोर्ड मदरसा में आयोजित वार्षिक महासम्मेलन अधिनियम को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ जुल्म करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा राक्षस की तरह व्यवहार कर रही है और मुसलमानों के हक व अधिकार छीनना चाहती है।
सरकार नकली हितैषी बन रही है, मुसलमानों के हक पर फैसला नहीं ले सकती: अंसारी
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुसलमानों ने सरकार से कभी कुछ मांगा ही नहीं, फिर ये नकली हितैषी क्यों बन रहे हैं? उन्होंने साफ कहा कि यह सरकार मुसलमानों के हक और अधिकारों के बारे में कोई फैसला लेने की हकदार नहीं है।
NRC, तीन तलाक और वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रहा उत्पीड़न
मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अलग-अलग बहानों से मुसलमानों को परेशान कर रही है। कभी एनआरसी, कभी तीन तलाक, तो कभी वक्फ बोर्ड अधिनियम के नाम पर उनके अधिकार और जमीन छीने जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि झारखंड में किसी भी सूरत में वक्फ बोर्ड अधिनियम लागू नहीं होने दिया जाएगा।
उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का जल्द होगा गठन
इरफान अंसारी ने घोषणा की कि जल्द ही उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड का गठन किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनका शैक्षणिक हक मिल सके और उनकी शिक्षा सुनिश्चित हो।