नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास फिर बच्ची को 200 देकर भेजा घर, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

राजधानी रांची में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

Digital News
2 Min Read

 Truck driver arrested for trying Rape: राजधानी Ranchi में एक नाबालिग छात्रा (Minor Girl) के साथ दुष्कर्म (Rape) करने के प्रयास के आरोप में एक ट्रक चालक (Truck Driver) को गिरफ्तार (Arrest)किया गया है।

आरोपी ट्रक चालक ने नाबालिग छात्रा को दो घंटे तक जबरदस्ती अपने पास रखा।

इस दौरान उसने बच्ची के साथ रेप का प्रयास भी किया। जिसके बाद आठ साल की मासूम बच्ची रोने लगी तब आरोपी ने उसे 200 रुपए देकर छोड़ दिया। साथ ही उसने इस बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी।

यह पूरा मामला दलादली ओपी अंतर्गत लालगुटवा गांव के पास का हैं।

ट्यूशन से घर लौट रही थी छात्रा

इस संबंध में दलादली ओपी पुलिस ने चालक राजू महतो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा की मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा। बताया गया कि शुक्रवार शाम 5 बजे छात्रा ट्यूशन से घर जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

तभी लालगुटवा के पास एक वेयर हाउस में सीमेंट लोड करने आए ट्रक चालक राजू महतो जबरदस्ती छात्रा को उठाकर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची ने घर जाकर मां को इसकी जानकारी दी।

शनिवार सुबह परिजन और पड़ोसी बच्ची को लेकर वेयरहाउस गए और ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Share This Article