Jharkhand MLA Hyderabad: गुरुवार को अब तक चंपई सोरेन (Champai Soren) को सरकार बनाने का गवर्नर की ओर से निमंत्रण नहीं मिलने के बाद सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने का प्लान बना लिया गया है।
विधायकों को रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) ले जाने के लिए सर्किट हाउस के पीछे के दरवाजे से बसें अंदर गई हैं।
कभी भी विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जा सकता है। दिल्ली से स्पेशल विमान मंगाया गया है। हैदराबाद में लैंडिंग की इजाजत भी मिल चुकी है।
नींद से जागे राजभवन : चंपई सोरेन
उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य सहयोगी दलों के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा कि हम राजभवन से न्योते का इंतजार कर रहे हैं।
झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं और हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। राजभवन नींद से जागे और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करे।