Attack on CBI team in Bokaro: बोकारो हरला थाना (Bokaro Harla Police Station) क्षेत्र में बुधवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी को पकड़ने गई CBI की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया।
धनबाद एंटी करप्शन विभाग (Dhanbad Anti Corruption Department) की टीम जब रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने अफसरों को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीबीआई की टीम पर भीड़ का हमला, अफसरों से धक्का-मुक्की
धनराज चौधरी (Dhanraj Chaudhary) नाम के रिकवरी एजेंट पर आरोप था कि वह एक ट्रैक्टर मालिक से जबरन पैसे की मांग कर रहा था, जबकि ट्रैक्टर मालिक ने पहले ही बैंक से ऋण चुकता कर दिया था। इस मामले की शिकायत के बाद सीबीआई की टीम धनराज चौधरी को गिरफ्तार करने पहुंची।
गिरफ्तारी के दौरान हंगामा, अफसरों के साथ हाथापाई
CBI टीम ने धनराज चौधरी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की, तभी कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे और अफसरों से धक्का-मुक्की करने लगे।
CBI टीम को भीड़ ने घेर लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, CBI अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए धनराज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया।
हरला थाना में एफआईआर दर्ज, हमलावरों की तलाश जारी
इस घटना के बाद CBI ने हरला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने CBI टीम पर हमला किया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।