खूंटी में मॉब लिंचिंग!, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, थाने का घेराव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: खूंटी जिला के तपकारा इलाके में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। लोगों की भीड़ ने पंकज चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। शनिवार की रात पंकज चौधरी की लोगों ने जमकर पिटाई की जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बेहतर इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को पंकज चौधरी की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और थाना का घेराव कर दिया।

इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। पंकज चौधरी की हत्या किस वजह से हुई है अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

खूंटी पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। चारों युवकों से थाना में पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद और युवकों से पूछताछ करने के बाद इस मामले में कुछ भी स्पष्ट हो पाएगा।

Share This Article