पलामू में घूस लेते मिथिलेश कुमार रंगे हाथों गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: ACB की टीम ने मंगलवार को Panchayat Secretary Mithilesh Kumar Singh को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पंचायत सचिव पलामू के मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत में तैनात था।

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव ब्रह्मदेव माली नाम के प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के लाभुक से पांच हजार रुपये घूस (Bribe) ले रहा था।

इसी दौरान ACB की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि ब्रह्मदेव माली को Prime Minister’s Housing Scheme का लाभ दिया गया था।

आवास योजना के पहली किस्त की राशि भी उसे भुगतान कर दी गई थी। दूसरी किस्त की राशि के लिए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह घूस (Bribe) मांग रहा था।

घूस लेते हुए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार पकड़ा

पूरे मामले में ब्रह्मदेव माली ने इसकी शिकायत ACB की टीम से की थी। मंगलवार को ACB की टीम ने मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत कार्यालय में घूस (Bribe) लेते हुए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से पलामू के हुसैनाबाद का रहने वाला है।

Share This Article