मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण का मतदान 19 मई को है। मतदान प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा।
प्रथम चरण का मतदान पलामू के पांच प्रखंडों नौडिहा बाजार, छतरपुर, नावा बाजार, पंडवा एवं पाटन प्रखंड में होगा।
जिले के 848 मतदान केन्द्रों के लिए गठित पार्टियों के 3392 मतदान कर्मियों को आज विभिन्न डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया।
द्वितीय चरण के मतदान के लिए कुल 933 पार्टी का गठन किया गया है और 3732 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। इसमें सुरक्षित पार्टी एवं मतदान कर्मी भी शामिल हैं।
मतदान केन्द्रों के लिए 848 पार्टी एवं 3392 मतदान कर्मी मतदान के लिए लगाये गये हैं। द्वितीय चरण के मतदान में 308589 मतदाता है। इसमें 161170 पुरुष एवं 147419 महिला मतदाता शामिल हैं।
द्वितीय चरण में 1082 पदों के लिए मतदान होगा। इसमें ग्राम पंचायतों की संख्या 70, ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 848, ग्राम पंचायत के मुखिया के निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 70, पंचायत समिति के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 86 एवं जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 8 है।
शशि रंजन ने कहा कि पूरे उत्साह एवं उर्जा के साथ चुनाव संपन्न करायें
द्वितीय चरण के मतदान कर्मियों को कृषि उत्पादन बाजार समिति, डालटनगंज, छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, छतरपुर परिसर से मतदान कर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया।
कलस्टर से मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों पर रवाना होंगे। मतदान को लेकर प्रखंडवार कलस्टर बनाया गया है। नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र में 5 कलस्टर बनाये गये हैं।
नौडिहा बाजार प्रखंड क्षेत्र में 7, छतरपुर में 17 पाटन में 16 एवं पंडवा प्रखंड क्षेत्र में 5 कलस्टर बनाये गये हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि पूरे उत्साह एवं उर्जा के साथ चुनाव संपन्न करायें।