मेदिनीनगर: विश्रामपुर क्षेत्र के बीआरसी के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा नौवीं की छात्राओं को शुक्रवार को परीक्षा दिलाने ले जा रही ऑटो की बाइक से सीधी टक्कर हो गई।
इस कारण ऑटो में सवार छात्राओं के सिर और हाथ पैर में चोट आई है। गंभीर रूप से घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। चार छात्राओं के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है। इन्हें पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना बीमोड़-विश्रामपुर स्टेट हाइवे पर मध्य विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र से महज 100 मीटर पहले हुई।
घायल छात्राओं को खतरे से बाहर बताया
ऑटो को टक्कर मारने वाले बाइक चालक पांडू थान के क्ररमडीह ग्राम निवास युवक विकास सिंह को भी गंभीर चोट आई हैं। उसे भी पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर भेज दिया गया।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को देखने स्थानीय सीएचसी में प्रभारी बीईईओ रामानंद सिंह व बीपीओ मणि कुमार पांडेय पहुंचे।
उन्होंने चिकित्सक से मिलकर घायल छात्राओं की स्थिति व इलाज के बारे में जानकारी ली। दुर्घटना के कारण छात्राओं की शुक्रवार की दो पालियों में में होने वाली वार्षिक परीक्षा बाधित हो गई है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने घायल छात्राओं को खतरे से बाहर बताया। साथ ही कहा कि वैकल्पिक परीक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी।