मेदिनीनगर: पलामू में बुधवार को एक नेपाल नागरिक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लोकेंद्र बहादुर (30) के रूप में की गई है। वह हरिहरगंज बाजार क्षेत्र में रात्रि प्रहरी के रूप में छह वर्षों से सेवा दे रहा था।
बताया जा रहा है कि मरने वाला व्यक्ति नेपाल के अच्छानु जिला अंतर्गत नाडा गांव का रहने वाला था। हत्या चाकू मारकर की गई है।
थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि घायल अवस्था में पुलिस ने बहादुर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बेहतर इलाज के लिए उसे बिहार के नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार सासाराम रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।