मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मा चेराई रोड बरछाही गांव में शुक्रवार की सुबह सलैया टोला के गोरमडी पहाड़ पर एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटकता मिला।
युवक की पहचान बरछाही गांव निवासी संजय सिंह (40) के रूप की गई है। वह पिछले तीन दिनों से लापता था।
सूचना मिलने के बाद छत्तरपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजन ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का कहना है कि संजय मंगलवार की देर रात करीब दो बजे घर के बाहर सोया हुआ था। इसके बाद बिना कुछ बताए घर से चला गया।
बुधवार को जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उसका कहीं कोई पता नहीं चला। शुक्रवार को उसका शव मिला।
वह क्रशर में मजदूरी करता था। छत्तरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेजा गया है।