मेदिनीनगर: जिले में कई वर्षो से धान क्रय घोटाला को अंजाम दिए जाने को लेकर सीबीआई जांच की मांग को लेकर आजसू आंदोलन चला रही है।
इसमें सीबीआई जांच अब जरूरी है। क्योंकि, 25 लाख से अधिक का घोटाला की जांच सीबीआई से ही कराना है। उक्त बातें केंद्रीय सचिव और गढ़वा ज़िला प्रभारी सतीश कुमार ने बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि संबंधित लोग मैनेज और मैनेजमेंट का खेल खेल रहे हैं। आजसू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए कई बार मांग की।
सतीश ने कहा कि जांच के लिए एक कमेटी गठित किया था
राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर बातों को रखा गया। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जांच होगी।
घोटाला जांच की पहली कड़ी में ही जांच चैनपुर धान अधिप्राप्ति केन्द्र से 20 हजार बोरा और बिश्रामपुर से 25 हजार बोरा धान गायब मिला है, जिसकी कीमत 3.25 करोड़ आंकी गई है। एफसीआई के जीएम ने तीन कनीय अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है।
सतीश ने कहा कि जांच के लिए एक कमेटी गठित किया था। धान क्रय से जुड़े ट्रांसपोर्टिंग घोटाला सहित कई घोटाला सामने आयेगा।
आजसू पार्टी 14 को बाबा भीम राव अम्बेडकर के जयंती पर इस मुद्दे पर राज्य में जेल भरो आन्दोलन करने जा रही है, जिसमें हजारों लोग गिरफ्तारी देंगे।