मेदिनीनगर: शहर स्थित जीएलए कॉलेज के कैम्पस बुधवार को अचानक आग लग गई। इसमें कीमती लकड़ी सहित कई अन्य सामान जलकर ख़ाक हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दमकलकर्मी और पुलिस की टीम पहुंच कर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाने में कामयाब रहे।
जानकारी अनुसार जीएलए कॉलेज परिसर में आग लगने से परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हवा तेज होने के कारण आग भीषण थी।
यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था
आग कैसे लगी किसी को नहीं पता। जीएलए कॉलेज के प्राचार्य आई जे खलखो के अनुसार आग दुर्घटनावश लगी। कैंपस के बाहर कुछ जल रहा था और आग वहीं से कैंपस के अंदर चली गई। जमीन के चारों ओर बहुत सारे सूखे पत्ते थे जिनमें आग लग गई।
दमकल को बुलाया गया और इसने आग पर काबू पा लिया। छात्र संगठनों ने कहा कि अब समय आ गया है कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय अपने कॉलेजों को आग से लड़ने के लिए एक तंत्र बनाने की कवायद तेज कर।
इस विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों के हर परिसर में के चारों ओर सूखे पत्तों का ढेर लगे हुए हैं, जो कभी भी आग के हवाले हो सकते हैं। यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।