पलामू में यहां घर में लगी आग, दो पशुओं की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद प्रखंड के डंडिला गांव के पछियारी टोला स्थित अजय राजवंशी के घर में सोमवार की सुबह आग लग गई।

आग लगने से काट कर रखी गई अरहर की फसल और मोटर जाल कर राख हो गया। आग में गाय और बकरी की झुलस कर मौत हो गयी।

वही काट कर रखे अरहर का फसल सहित लाखो का सम्पति जलकर खाक हो गयी है। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार आग भी कैसे लगी यह भी पता नहीं चल पा रहा है। हुसैनाबाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article