मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक हुई।
बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान प्राप्त 181 आवेदनों की अनुशंसा सिविल सर्जन से की गई, ताकि मरीजों को शीघ्र उसका लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने बैठक में योजना के क्रियान्वयन, लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं व चिकित्सीय उपचार को बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
जिले में गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के जरिए लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की ने बताया कि बैठक में कल्याण विभाग से अनुसूचित जनजाति के कुल 46 लाभुक, अनुसूचित जाति के 39 तथा पिछड़ी जाति के 96 लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए गये।
इसे सिविल सर्जन को अनुशंसित कर दिया गया है। सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र लाभुकों के आवेदनों को अनुशंसित कर जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि सभी चिह्नित लाभुकों को उक्त योजना का लाभ दिया जा सके।