मेदिनीनगर: ज़िले के हुसैनाबाद के बराही गांव में दो मई से हनुमान प्राण प्रतिष्ठा और 51 कुण्डीय भावनात्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। यह जानकारी यज्ञ कमिटी के संरक्षक रणधीर कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि दो मई को गाजे बाजे व हांथी, घोड़े के साथ जल यात्रा निकाला जयेगा। तीन मई को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जयेगा।
सात मई को राम दूत हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा व नगर भ्रमण किया जयेगा। आठ मई को धर्म सम्मेलन एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया जयेगा। नौ मई को भंडारे के साथ यज्ञ सम्पन्न कराई जाएगी।