सांसद विष्णु दयाल ने कहा- अभी भी कई गांव ऐसे जहां बिजली नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में पलामू और गढ़वा ज़िले के बिजली विहीन गांवों का मामला उठाया।

इस संबंध में सांसद ने मंगलवार को बताया कि पलामू और गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों के अंतर्गत आते हैं। इन दोनों जिलों में बहुत सारे ऐसे गांव एवं टोले हैं जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है।

सांसद ने कहा कि दोनों जिलों में हमेशा बिजली की कमी बनी रहती है और दूसरे राज्यों यथा बिहार एवं उत्तर प्रदेश पर निर्भर रहना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि वे मंत्री विद्युत एवं नवीन, नवीकरणीय मंत्रालय से अनुरोध किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र के वैसे गांवों एवं टोलों जहां पर बिजली नहीं पहुंची है।

राज्य सरकार को वहां बिजली पहुंचाने के लिए निदेशित करें। साथ ही मलय डैम और अन्नराज डैम के किनारे-किनारे सोलर पैनल बैठाने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके एवं पानी का वाष्पीकरण भी नहीं हो।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article