पलामू में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, तैयारी पूरी

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: नालसा के निर्देशानुसार व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य सभी वादों का निपटारा किया जाएगा।

लोक अदालत की कार्यवाही 7:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक चलेगी

बैंक संबंधी मामले, एन आई एक्ट, वसूली संबंधित मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, मोटरयान दुर्घटना संबंधी दावे, कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित मामले, जमीन अधिग्रहण संबंधित मुकदमे, विद्युत, जल संबंधित मामले, दीवानी मुकदमा, विचाराधीन तथा मुकदमे के पूर्व के मामले, माप तौल विभाग के मामले आदि का निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत की कार्यवाही 7:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक चलेगी।

Share This Article