पलामू में रंगदारी मांगने के आरोप में एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: ज़िले के कई कारोबारी इन दिनों रंगदारों से परेशान हैं। पुलिस को कई शिकायतें मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया।

बुधवार को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित मोहमद अरमान को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसडीपीओं के विजय शंकर ने मामले की जानकारी देते बुरे बताया कि जांच के दैरान पुलिस को जैसे ही सूचना मिली त्वरित कारवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपित के पास ने एक पिस्टल और स्कोर्पियो बरामद हुआ है। पुलिस को दो अन्य आरोपितों के बारे में पता चला है। पुलिस गिरफ्तारी में जुट चुकी है।

Share This Article