मेदिनीनगर: विपक्ष के पास बस एक ही काम बचा है। जाति पंथ में बांटकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना।
इन्हें भगवान परशुराम के जीवन से सीख लेना चाहिए, जिन्होंने समाज को संरक्षित एवं एकजुट रखने का काम किया है। यह बातें गुरुवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि समाज को संरक्षित रखने के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र की जरूरत पड़ती है। न्याय के लिए शस्त्र की जरूरत पड़े तो उठाना चाहिए।
इस दौरान रेड़मा के रांची रोड स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में पहुंच मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पूजा अर्चना की।
इस मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी, जिला संरक्षक दीपक तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, देवेंद्र तिवारी, रवि शर्मा, आशीष भारद्वाज, अमित कुमार पाण्डेय, राकेश तिवारी मिकु ने संयुक्त रूप से शॉल, भगवा गमछा, तस्वीर और फरसा देकर मिथलेश ठाकुर को सम्मानित किया।