मेदिनीनगर: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के योजना और निदेशानुसार स्थानीय बीसीसी मिशन स्कूल में स्कूल रूआर-2022 बैक टू स्कूल अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन और अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास तेजी से होता है।
लेकिन कोरोना महामारी ने इसमें खलल डाली है। दो वर्षों के गैप के बाद उनकी शिक्षा को सही रास्ते पर लाना चुनौतीपूर्ण कार्य है।
शत-प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है
ऐसे में बैक टू स्कूल अभियान बच्चों की निर्बाध शिक्षा में प्रभावी रूप से सहायक होगा। हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि रुकावट के बिना हरेक बच्चा प्रत्येक स्तर पर अपनी उपस्थिति एवं पढ़ाई जारी रखे।
उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षाकर्मियों और संगठनों से अपील किया कि वे इस बेहद जरूरी अभियान को सफल में योगदान दें।
कहा कि शत-प्रतिशत उपस्थिति व ठहराव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण ने कहा कि रणनीति के अनुसार अभियान को तीस दिन तक चलाया जायेगा।
इसके तहत अनामांकित का नामांकन तथा अप्रवासी बच्चों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और कोरोना से प्रभावित परिवार के बच्चों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जायेगा।