मेदिनीनगर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने मंगलवार को सभी आरओ के साथ वर्चुअल रूप से बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में चार ही दिन बचे हैं।
ऐसे में प्रथम चरण के सभी आरओ यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान व मतगणना के दिन किसी प्रकार की कोई चूक न रहें।
उन्होंने सभी आरओ को हैंडबुक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव की सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने की बात कही।
वर्चुअल रूप से सभी आरओ जुड़े थे
उन्होंने कहा कि 13 मई की शाम तक पहले चरण के सभी मतदान दल निर्धारित कार्य योजना के अनुसार क्लस्टर व मतदान केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने मतदान के दिन मतदान से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया। साथ ही क्लस्टर व मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि चारों चरणों के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। ऐसे में सभी आरओ अपने क्षेत्र अंतर्गत स्वीप गतिविधि को सक्रिय करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एनआईसी के सभागार में विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी जुड़े थे वहीं वर्चुअल रूप से सभी आरओ जुड़े थे