मेदिनीनगर: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही स्थित रेहड़ा स्टोन माइंस के सुरक्षा प्रहरी की अपराधियों ने हत्या कर दी। शनिवार की सुबह उसका शव माइंस में पड़ा मिला।
बताया जा रहा है कि प्रहरी की गला दबा कर हत्या की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। परिजनों ने पुलिस से हत्यारों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मरने वाले की पहचान तुलसी चंद्रवंशी (60) के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से माइंस में काम कर रहा था।
हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वह माइंस में ही सो गया था। होली का अवकाश होने के कारण बाकी कर्मचारी छुट्टी पर थे।
तेल की चोरी करने आए थे चोर
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा। इसकी जानकारी छत्तरपुर पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी छत्तरपुर शेखर कुमार मौके पर पहुंचे । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इस वजह से माइंस के संचालक और अन्य कर्मियों के कहने पर उन्हें छोड़ दिया गया। अगली सुबह जांच में पता चला कि यह लोग तेल की चोरी करने आए थे।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले चोर माइंस में चोरी करने के इरादे से घुसे थे। इसे तुलसी चंद्रवंशी ने पहचान लिया था। चोरों के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ था।
होली के बाद इस मामले को लेकर एक बैठक होने वाली थी। मृतक के पुत्र और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि दोनों घटनाओं के बीच गहरा संबंध है।
थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि जो भी बातें सामने आ रही हैं। इनकी जांच होगी। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।