मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने वित्त वर्ष 2021-22 में अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 23 मार्च, 2022 तक अवैध खनन, परिवहन, भंडारणकर्ताओं की संख्या 251 है।
इसमें खनन से संबंधित 12 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा 248 वाहन जब्त किये गये हैं।
उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर विशेषकर बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करने एवं इसके रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में जितने भी जगहों पर अवैध खनन स्थल हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बिना डीलर लाइसेंस के संचालित क्रशरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को नियमित रूप से बालू का स्टॉक वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया।