स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए: राज्यपाल

News Aroma Media
2 Min Read

मेदिनीनगर: राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि पलामू प्रमंडल के पदाधिकारी राज्य की अच्छी छवि बनाने की दिशा में सार्थक पहल करें। किसी प्रदेश की विधि व्यवस्था, वहां की रीढ़ होती है।

किसी भी समस्या को लेकर आमजन थानों में जाते हैं, तो पुलिसकर्मी उन्हें रिस्पांस दें। उनकी बातें सुने और प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, तो इससे पुलिस की बेहतर छवि बनती है और आमजनों का विश्वास भी प्राप्त होता है।

राज्यपाल सोमवार को विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के अतिथि भवन में अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे थे।

रसदार फलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है

उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से एक ओर जहां शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य एवं सिंचाई जैसी बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त होंगी एवं लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाए तो उसके बेहतर परिणाम आ सकते हैं। इससे उनमें अच्छे कार्य करने की और जिज्ञासा बढ़ेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने तैयार शैक्षणिक भवनों को उपयोग में लाये जाने पर बल दिया, ताकि शैक्षणिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिल सके।

राज्यपाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई व्यवस्था आदि विभिन्न सेक्टर में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों से उसकी प्रगति से अवगत हुए।

आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने राज्यपाल को अवगत कराया की पलामू प्रमंडल क्षेत्र में कृषि एवं बागवानी में आपार संभावनाएं हैं और यहां के किसान प्रयोगधर्मी हैं।

उन्होंने राज्यपाल को बताया कि यहां रसदार फलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्तमान समय में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, चियांकी में संतरा, नींबू एवं कीनो की खेती हो रही है।

Share This Article