मेदिनीनगर: जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कसवाखाड़ में शुक्रवार को बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार मृतक मानती देवी (35) गेंहू काटने गयी थी। इसी बीच में बिजली प्रवाहित तार पैर में स्पर्श हो जाने की वजह से घटी घटना।
महिला को तत्काल ग्रामीणों ने पाटन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया। इस बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।