मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब बस स्टैंड के पास एनएच 98 पर सोमवार को एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
मृतक की पहचान विनोद विश्वकर्मा उर्फ टुनटुन विश्वकर्मा (50) के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार विनोद विश्वकर्मासाइकिल से अपने घर की ओर लौट रहा था तभी पीछे से हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
इसकी सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायणऔर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को मुक्त कराया।